अच्छा नागरिक बनकर समाज,देश को मजबूत कर सकते है–आईएएस अवध निवृति - Sangam University

अच्छा नागरिक बनकर समाज,देश को मजबूत कर सकते है–आईएएस अवध निवृति

अच्छा नागरिक बनकर समाज,देश को मजबूत कर सकते है–आईएएस अवध निवृति

अच्छा नागरिक कैसे बन सकते है विषय पर सत्र।।

भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में अच्छा नागरिक कैसे बन सकते हैं विषय पर एक्सपर्ट सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया कि संगम विश्वविद्यालय सोशल एवं ग्रीन क्लब तथा पोषण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में अच्छे नागरिक कैसे  बने विषय पर संवाद किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी निवृत्ति अवध सोमनाथ आईएएस ,ने छोटे-छोटे उदाहरण के द्वारा अच्छे नागरिक के कर्तव्य एवं किस तरह से समाज सिस्टम एवं लोकतंत्र को अच्छे नागरिक के दायित्व निभाकर मजबूत कर सकते हैं समझाया। कार्यक्रम में मैनेजमेंट, विधि विभाग, आर्ट्स ह्यूमैनिटीज आदि संकाय के छात्र-छात्राओं ने एसडीएम निवृत्ति अवध  से अपने प्रश्न पूछ कर अपने जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना, प्रो वीसी प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही ,रजिस्टर प्रोफेसर राजीव मेहता, स्टूडेंट अफेयर डायरेक्टर,प्रो विनेश अग्रवाल,पोषण संस्थान के फाउंडर साकेत आंचलिया,  लवीना लखानी, मुस्कान लालवानी सहित छात्र-छात्राएं एवं फैकल्टी आदि उपस्थित थे।

Admission Enquiry
close slider