।।200 प्रोजेक्ट का प्रदर्शन,1000 से अधिक छात्र लेंगे भाग।।
भीलवाड़ा(राजकुमार जैन),हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी संगम विश्वविद्यालय में जुगाड़ मेला “ नवाचार -भारतीय तरीक़ा” का आयोजन आज 23 जनवरी को किया जाएगा। नवाचार का महाकुंभ जुगाड़ मेला के संयोजक प्रोफेसर आर के सोमानी ने बताया की विज्ञान के क्षेत्र में बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु विज्ञान भारती एवं संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता (जुगाड़ मेला वेस्ट बेस्ट) बेस्ट में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 से अधिक तकनीकी, ड्रोन, रोबोटिक्स,कृषि संबंधित आदि प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जाएगा।कार्यक्रम में लगभग 1000 से अधिक विद्यार्थी,मेंटर,अध्यापक आदि भाग लेंगे।विजेताओं को संगम आईटीबीआई द्वारा उद्यामिता प्रोत्साहन के लिए नकद और ट्रॉफी के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा l
विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफ़ेसर करुणेश सक्सेना ने बताया कि जुगाड़ मेले का मुख्य उद्देश्य नए उद्योगों को लगाने के लिए नए नवाचार तथा विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में रुचि लेने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है। मुख्य अतिथि संगम इंडिया लिमिटेड के वाइस चेयरमैन डॉ एस एन मोदानी रहेंगे।मार्केटिंग हेड डॉ.अमित जैन ने बताया कि इस जुगाड़ मेला में कक्षा 9 से 12 तक के राजकीय निजी एवं आइ टी आई संस्थानों के विद्यार्थी इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे।उपकुलपति प्रो मानस रंजन पाणिग्रही,रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने तैयारियों का जायजा लिया तथा जुगाड़ मेले की सफलता के लिए बधाई दी।