संगम विश्वविद्यालय में अनुसंधान व परियोजना निर्माण पर कार्यशाला आयोजित - Sangam University

संगम विश्वविद्यालय में अनुसंधान व परियोजना निर्माण पर कार्यशाला आयोजित

संगम विश्वविद्यालय में अनुसंधान व परियोजना निर्माण पर कार्यशाला आयोजित

Oplus_131072

भीलवाड़ा, 25 अप्रैल।

संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा में संकाय सदस्यों के लिए अनुसंधान एवं परियोजना निर्माण पर केंद्रित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यशाला में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR), नई दिल्ली के पूर्व निदेशक एवं वरिष्ठ सलाहकार डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने संकाय सदस्यों को मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यशाला में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों—स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ लॉ, और स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज—के संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए संगम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. करुण सक्सेना, उपकुलपति प्रो. मानस रंजन पाणिग्रही, कुलसचिव डॉ. राजीव मेहता,  आईक्यूएसी निदेशक डॉ. के.के. शर्मा, डीन प्रो. प्रीति मेहता तथा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मुकेश कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।कार्यशाला के दौरान डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने आईसीएसएसआर द्वारा देशभर में समाज विज्ञान एवं मानविकी विषयों में किए जा रहे शोध कार्यों एवं परियोजना अनुदानों की जानकारी साझा की। उन्होंने भीलवाड़ा जैसे अर्ध-शहरी क्षेत्र में सामाजिक परिवेश पर आधारित अनुसंधान को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया और बताया कि कैसे  सहायता प्राप्त कर स्थानीय मुद्दों पर उपयोगी शोध किया जा सकता है।कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने शोध को बढ़ावा देने का  आश्वासन दिया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रो. मानस रंजन पाणिग्रही ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और यह आश्वासन दिया कि संगम विश्वविद्यालय भविष्य में भी देश के अग्रणी शोध संस्थानों के सहयोग से अनुसंधान गतिविधियों को सशक्त बनाएगा, जिससे छात्रों और समाज—दोनों को लाभ मिलेगा ।

Admission Enquiry
close slider