रंगारंग प्रस्तुति के साथ ला यूनियन 2023 का आगाज - Sangam University

रंगारंग प्रस्तुति के साथ ला यूनियन 2023 का आगाज

भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम ला यूनियन 2023 का आगाज किया। दो दिवसीय ला यूनियन 2023 उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामपाल सोनी चेयर पर्सन संगम विश्वविद्यालय,डॉक्टर लइक हुसैन, भारतीय लोक कला मंडल उदयपुर निदेशक एवं डॉक्टर एस एन मोदानी मैनेजिंग डायरेक्टर संगम ग्रुप आदि उपस्थित थे। संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बाहर से आए सभी प्रतिभागियों को विजेता बनने की बधाई दी तथा बताया कि संगम विश्वविद्यालय की टीम ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान की श्रेणी में बाहर रखा है। रामपाल सोनी ने सभी छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए खेल भावना से ओतप्रोत संदेश दिया। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर विनेश अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 52 विभिन्न कॉलेज यूनिवर्सिटी के टीम सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया है जिसके अंतर्गत ऑनस्टेज कार्यक्रम जिसमें डांस ,रैंप वॉक, बैंड ,गायन तथा 15 से अधिक ऑफ स्टेज कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे! खेलकूद में खेलकूद में कबड्डी,वॉलीबॉल,बॉक्स क्रिकेट,टेबल टेनिस,मिनी क्रिकेट आदि का आयोजन किया जाएगा। अन्त में संगम विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी तथा सभी टीम के सदस्यों को भी साथ में नचाया। रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने बाहर से आए सभी प्रतिभागियों के आवास निवास की माकूल व्यवस्था को आश्वस्त कराया। ला यूनियन आयोजक कोर टीम सदस्य डा अनुराग शर्मा, डा अमित जैन, डा अर्चना अग्रवाल,डा लोकेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। ला यूनियन के प्रथम दिन कबड्डी, बॉक्स क्रिकेट,वॉलीबॉल,मिनी फुटबॉल,टेबल टेनिस,डिबगिंग,सर्किट मेनिया, क्लेश ऑफ़ इनोवेटर्स,डायरेक्टर कट, नो फायर नो फस,ड्रीम टीम,एकल गायन, अनप्लग्ड,रॉक बैंड कार्यक्रम आयोजित हुए!सांस्कृतिक संध्या में लाइव रॉक बैंड अमित सिंह और उनकी बैंड टीम ने विभिन्न गाने गाए और सबको झूमने पे मजबूर कर दिया। ला यूनियन के ऑन स्टेज कॉर्डिनेटर डा श्वेता बोहरा, डा नीलेश माहेश्वरी, ऑफ स्टेज कॉर्डिनेटर पूनम चौहान,नेहा भंडारी,खेलकूद कॉर्डिनेटर संजय शर्मा तथा आस्था खत्री के सानिध्य में कार्यक्रम किए जा रहे है।

Admission Enquiry
close slider