भीलवाड़ा, स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में 1 मार्च 2023 को नवम दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामपाल सोनी,चेयरपर्सन,संगम विश्वविधालय तथा विनोद कुमार लडिया,अंतराष्ट्रीय निदेशक लायंस क्लब रहेंगे। साथ ही सफल उद्यमी चंद्रशेखर सिंह दुबई से ऑनलाइन अपना उद्बोधन रखेंगे।विश्वविध्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बताया की नवमें दीक्षांत समारोह में कुल 39 पीएचडी की डिग्री,01 डीएससी,26 टॉपर्स को गोल्ड मैडल,514 यूजी, पीजी डिग्री तथा 02 मानद उपाधि,258 डिप्लोमा,पीजीडीसीए, डी फार्मा सर्टिफिकेट सहित कुल 814 छात्र छात्राओं को डिग्री एवं सर्टिफिकेट दिए जायेंगे!कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण में आध्यात्मिक संस्था ब्रह्माकुमारी की शिक्षिका राजयोगिनी बीके शिवानी तथा बीके आरती को पीएचडी की मानद उपाधि उनके आध्यात्मिक क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दी जाएगी।रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने बताया कि दीक्षांत समारोह के पूर्व आवास निवास आदि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। डिग्री लेने हेतु कई छात्र-छात्राएं विभिन्न स्थानों से उपस्थित हो रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जग भूषण शर्मा ने परीक्षा एवं डिग्री संबंधी संबंधी सभी तैयारियों पर अंतिम मुहर लगाई तथा बताया कि इस बार डिग्री में 16 सिक्योरिटी डिजिटल फीचर उपलब्ध रहेंगे।