ई-संसाधनों के उपयोग एवं जागरूकता विषयक एक दिवसीय कायर्शाला - Sangam University

ई-संसाधनों के उपयोग एवं जागरूकता विषयक एक दिवसीय कायर्शाला

भीलवाड़ा, 24 फरवरी 2023। उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं शोधकार्यों के लिए अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर के ई-संसाधनों को सब्सक्राइब कराना एवं उनका समुचित उपयोग कर शिक्षण के स्तर को उन्नत करना आवश्यक है। यह उद्गार संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. करूणेश सक्सेना ने ई.संसाधनों के उपयोग एवं जागरूकता पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किए। संगम विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विभाग, आईक्यूएसी एवं शोध डवलपमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस ई-संसाधन कायर्शाला के इस उद्घाटन सत्र के विशिष्ठ अतिथि प्रो.राकेश भंडारी, प्रो.प्रीति मेहता एवं डाॅ.रजनीश शर्मा थे। मुख्य वक्ता इन्फोमेर्टिक्स ग्लोबल के नॉर्थ इण्डिया जोन मैनेजर अजय सहाय एवं मनुपात्रा डाट काॅम के राजस्थान स्टेट मैनेजर ऋषभ जोहरी थे। पुस्तकालय एवं सूचना विभागाध्यक्ष डाॅ.अनिल शर्मा ने बताया कि आज उन्नत सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में हमें विश्व के हर कोने के प्रतिष्ठित प्रकाशकों की शोध पत्रिकाएं एक ही ई.-रिसोर्स प्लेटफोम पर आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इस अवसर पर मुख्य वक्ताओं ने ई.-रिसोर्स प्लेटॅफोम के शोध संसाधनों को प्रभावी तरीकों से ढूंढने का प्रशिक्षण दिया। संचालन डाॅ.अवधेश जोहरी ने किया धन्यवाद अभिषेक पाराशर ने दिया।

Admission Enquiry
close slider