संगम विश्वविद्यालय के छात्रों ने नेपाल हेल्थ प्रोफेशनल काउंसिल में अपना स्थान बनाया - Sangam University

संगम विश्वविद्यालय के छात्रों ने नेपाल हेल्थ प्रोफेशनल काउंसिल में अपना स्थान बनाया

भीलवाड़ा 14 फरवरी 2023 स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के डिप्लोमा इन हेल्थ असिस्टेंट विभाग के 5 विद्यार्थियों को नेपाल हेल्थ प्रोफेशनल काउंसिल ने लाइसेंस एग्जाम उत्तीर्ण होने पर नेपाल सरकार ने रोजगार दिया ।डिप्लोमा इन हेल्थ काउंसल के विभागाध्यक्ष प्रवीण कुमार सोनी ने बताया कि डिप्लोमा इन हेल्थ असिस्टेंट के 5 विद्यार्थी पूजा कुमारी दास ,शिवनारायण शाह, दीपक यादव ,सबीना खातून ,आशिक कन्वारी को नेपाल सरकार ने प्रतिभा परीक्षा के अंतर्गत चयन कर उन को रोजगार प्रदान किया है ।संगम विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना , रजिस्ट्रार प्रोफ़. राजीव मेहता ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि समय-समय पर विश्वविद्यालय के प्रतिभावान छात्र बड़ी से बड़ी संस्थाओं,सरकारी संस्थाओं में अपने प्रतिभा के दम पर स्थान बनाते हैं जिससे परिवार का ,जिले का ,राज्य का तथा विश्वविद्यालय का नाम रोशन होता है । मार्केटिंग हेड डॉ. अमित जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय परिवार हमेशा प्रतिभावान छात्रों की खोज करता रहता है और उनको उनके प्रतिभा को निखारने के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाता है । विभाग की इस अतिशय उपलब्धि में व्याख्याता गिरीश राव, कुलदीप छापरवाल, डॉ.सोनिका राजौरा, रवीना शर्मा, यामिनी व्यास, का सहयोग रहा।

Admission Enquiry
close slider