विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एग्रिकल्चर साइन्स एवं टेक्नालजी विभाग मे वर्तमान समय मे मिललेट्स की महता एवं स्थिति पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ बी.आर. रनवाह, एमपीयूएटी, उदयपुर एवं डॉ जी.के. माथुर,डीन, स्कूल ऑफ एग्रिकल्चरल साइन्स, जेआरएनआरवी, उदयपुर रहे। डॉ बी.आर. रनवाह ने बताया की वर्तमान मे पोषण, संसाधन, पर्यावरण और किसान की आमदनी के संदर्भ मे यदि मिललेट्स को गुणो का खजाना कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। साथ ही मिललेट्स के उत्पादन तथा उत्पादकता के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन द्वारा सुझावित रणनीतियों पर भी चर्चा की। मिलेट्स के विभिन उत्पाद एवं लोगो मे इसके प्रति बढ़ती रुचि पर भी चर्चा की गयी ।इस अवसर पर विभाग के अधिष्ठाता डॉ.एस.पी. टेलर एवं समस्त फ़ैकल्टि भी उपस्थित रहे।