वर्तमान परिपेक्ष में व्यक्तिगत वित्त प्रबंध नामक शीर्षक पर सेमिनार का आयोजन - Sangam University

वर्तमान परिपेक्ष में व्यक्तिगत वित्त प्रबंध नामक शीर्षक पर सेमिनार का आयोजन

संगम विश्विद्यालय के प्रबन्धन  अध्ययन संकाय के तत्वाधान में वर्तमान परिपेक्ष में व्यक्तिगत वित्त प्रबंध नामक शीर्षक पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की शुरुआत संगम विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना एवं कुलसचिव प्रो. राजीव मेहता रहे तथा मुख्य वक्ता प्रबंधन अध्ययन संकाय, वनस्थली विद्यापीठ, टोंक के प्रो. हर्ष पुरोहित ने सरस्वती माँ के समुख दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करूणेश सक्सेना ने स्वागत उद्बोधन में  सेमिनार की वर्तमान समय में महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी को सराहा। साथ ही प्रो. सक्सेना ने विद्यार्थियों को इस उम्र से ही व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन करने हेतु प्रेरित किया। कुलसचिव प्रो. राजीव मेहता ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को कुशल वित्त प्रबंधन के महत्व को समझाया। मुख्य वक्ता प्रो. हर्ष पुरोहित व्यक्तिगत वित्त के तीन अहम भाग यथा मौद्रिक धन, ज्ञान धन एवं भक्ति धन  पर प्रकाश डालते हुए  विद्यार्थियों को तीनों धन प्राप्ति के मार्ग को रामचरित मानस तथा महाभारत के विभिन्न पाठों के माध्यम से प्रशस्त किया। सेमिनार के अंत में प्रबंधन संकाय अधिष्ठाता प्रो. विभोर पालीवाल ने अथितियों के धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों को  विशेषज्ञ सत्र हर्ष पुरोहित द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने तथा कुशल व्यक्तिगत प्रबंधक बनने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. रेखा स्वर्णकार और नेहा भंडारी रहे।  इस अवसर पर डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. मनोज कुमावत, डॉ. ज्योति दशोरा, डॉ. तनुजा सिंह, डॉ. संदीप चौरसिया, डॉ. सुरभी बिरला, डॉ. अज़हर शेख़, नेहा साबरवाल व अक्षत शंकर शर्मा  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा अनीशा बिष्ट ने किया।

Admission Enquiry
close slider