संगम विश्वविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ और उद्यमिता एवं कौशल विकास केंद्र के द्वारा दिनांक 30-31 जनवरी 2023 को दो दिवसीय परियोजना क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रोफेसर अमृतेश चंद्र शुक्ला, वनस्पति शास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि एवं संदर्भ विशेषज्ञ रहे। इस कार्यशाला में पहले दिन विभिन्न शोध प्रोजेक्ट पर विभिन्न संकाय सदस्यों द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और उन्हें क्रियान्वित करने की दिशा में चिंतन हुआ। कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने कार्यशाला के माध्यम से संकाय सदस्यों और छात्रों को शोध और परियोजनाओं में संगम विश्वविद्यालय के अग्रणी होने का कृतसंकल्प साझा किया। दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन प्रो अमृतेश चंद्र शुक्ला ने छात्रों को ‘बेस्ट फ्रॉम वेस्ट’ विषय पर व्याख्यान दिया। फूलों के एसेंशियल ऑयल, हर्बल गुलाल आदि उत्पादों का बाजार में विपणन के बारे में भी छात्रों को बताया गया । विज्ञान, कृषि और फार्मा के छात्रों ने प्रो शुक्ल से अपने विषय के बारे में भी प्रश्न किये। व्याख्यान के साथ ही कौशल और उद्यमिता केंद्र के डॉ मनोज कुमावत ने छात्रों को अपनी विश्लेषणात्मक सोच का उपयोग करने और केंद्र द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में सजग किया । कार्यक्रम के अंत में प्रो प्रीति मेहता, आइक्यूएसी निदेशक ने संकाय सदस्यों और छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए नयी शिक्षा नीति के तहत अधिक से अधिक परियोजनाओं पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।