भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के कला व मानविकी संकाय के अंतर्गत संगीत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.दीपेश विश्नावत की दो पुस्तकों 1.ग़ज़लगायिकी के मसीहा मेहदी हसन
2.लोक भजन गायकी के युग पुरुष कालूराम बिखरणीया
का विमोचन पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा ने मुंबई में किया और यह पुस्तक पढ़ कर उन्होंने संगम विश्वविद्यालय के कला व मानविकी संकाय के संगीत विभाग को बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि यह साहित्य लेखन अनवरत चलना चाहिए । पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा पहले भी संगम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर चुके हैं ।
इस कृत्य की सराहना करते हुए कला व मानविकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ.रजनीश शर्मा ने बताया कि विभाग निरंतर उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है । साहित्य ,कला ,संगीत के माध्यम से विभाग निरंतर ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है । पुस्तकों का प्रकाशन कला व मानविकी विभाग में निरंतर हो रहे हैं । इस हेतु डॉ.दीपेश को बधाई भी प्रेषित की । डॉक्टर दीपेश की पहली पुस्तक ग़ज़ल गायकी के मसीहा मेहंदी हसन की भूमिका लिखने वाले डॉ.अवधेश जौहरी ने बताया कि यह पुस्तक आने वाले शोधार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण पुस्तक है भविष्य में पद्मश्री अनूप जलोटा और ऐसे ही गायकी के शीर्षस्थ कलाकारों पर शोध स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में हो रहे हैं और होते रहेंगे ।