भीलवाड़ा
संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा के एनसीसी कैडेट मोहित शर्मा(बीएससी गणित) का चयन 26 जनवरी 2023 को कर्तव्य पथ नई दिल्ली पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम की परेड के लिए हुआ है।विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी एएनओ लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया कि मोहित शर्मा ने जयपुर व उदयपुर में लगभग दो महीने गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह मुकाम हासिल किया है। यह एनसीसी की उच्चतम उपलब्धि होती है तथा प्रत्येक कैडेट्स का आरडीसी परेड में हिस्सा लेना सपना होता है।स्थानीय एनसीसी यूनिट 5 राज इंडेप कंपनी के कमान अधिकारी कर्नल तेजिंद्र शर्मा ने बताया की यूनिट के लिए ये गौरव की बात ही की पांच राज स्वतंत्र कंपनी के एनसीसी कैडेट्स का चयन गणतंत्र दिवस कैंप के लिए हुआ है जो कि भीलवाड़ा के लिए गर्व की बात है। सभी चयनित कैडेट्स राजस्थान निदेशालय के कैंटीजेंट के साथ 31 जनवरी तक नई दिल्ली में रहते हुए विभिन्न गतिविधियों यथा पीएम रैली, कर्तव्य पथ की मुख्य परेड इत्यादि में भाग लेंगे। संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना,रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने सभी एनसीसी टीम तथा कैडेट मोहित को इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए बधाई दी।एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया की मोहित शर्मा आरडीसी के साथ यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भी पूर्व चयनित कैडेट सूची में शामिल है जिसका अंतिम रिजल्ट शीघ्र दिल्ली में घोषित होगा,चयन होने पर विदेश में यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में भाग लेगा।ज्ञात रहे की विश्वविद्यालय से पिछले वर्ष भी कैडेट गौतम जोशी के गणतंत्र दिवस परेड में चयन हुआ था जो को भीलवाड़ा को गौरवान्वित कर चुका है।