संगम विश्विद्यालय के प्रबन्धन अध्ययन संकाय के तत्वाधान में 21वी सदी में प्रबंध का महत्व नामक शीर्षक पर सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रबन्धन अध्ययन संकाय अधिष्ठाता प्रो. विभोर पालीवाल ने बताया कि सेमिनार के विशिष्ठ अतिथि संगम विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना तथा मुख्य वक्ता प्रबंधन अध्ययन विभाग, जयनारायण व्यास विश्विद्यालय, जोधपुर के विभागाध्यक्ष प्रो. शिशुपाल सिंह भादू रहे। संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करूणेश सक्सेना ने अपने स्वागत उद्बोधन में मुख्य वक्ता का परिचय देते हुए विद्यार्थियों को इस तरह के सेमिनार से अधिक से अधिक प्रबंधन गुणों को सीखने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता प्रो. भादू ने सीमित संसाधनों का समुचित उपयोग को अच्छे प्रबंधन हेतु आवश्यक बताया। साथ ही प्रो. भादू ने विद्यार्थियों से वर्तमान समय में प्रबंधन की आवश्यकता पर चर्चा करी। सेमिनार के अंत में प्रबंधन संकाय उप-अधिष्ठाता डॉ. मुकेश शर्मा ने अथितियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों को अथितियों द्वारा बताए मार्ग पर चलने तथा कुशल व्यक्तिगत प्रबंधक बनने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमावत, डॉ. ज्योति दशोरा, डॉ. रेखा स्वर्णकार, डॉ. तनुजा सिंह, डॉ. संदीप चौरसिया, डॉ. सुरभी बिरला, डॉ. अज़हर शेख़, नेहा भंडारी, अक्षत शर्मा एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।