विकसित युवा विकसित भारत को आगे बढ़ाएगा ,राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम - Sangam University

विकसित युवा विकसित भारत को आगे बढ़ाएगा ,राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम

संगम विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन विश्वविद्यालय सभागार में किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फ़ेडरल यूनिवर्सिटी नाइजीरिया के प्रोफेसर उच्चेना उकवाकवे तथा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रख्यात प्रोफेसर श्री प्रसनांशु उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने की | कार्यक्रम में युवा दिवस के मौके पर युवा दिवस की थीम विकसित युवा विकसित भारत को आगे बढ़ाते हुऐं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. करुणेश सक्सेना ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो सम्मेलन के भाषण का उद्वरण करते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये के मंत्र के साथ स्वामी जी के जीवन चरित्र के बारे में अपने विचार अभिव्यक्त किये | कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के प्रोफेसर श्री डॉ. प्रसनांशु ने कार्यक्रम की थीम “विधि साहित्य और संस्कृति ” के बारे में बतातें हुए महात्मा गाँधी जी और स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र एवं प्रसंगो को साझा किया और विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नो का समाधान किया | प्रोफेसर प्रसन्नांशु ने महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद के विशेष संदर्भ में कानून साहित्य और संस्कृति की प्रासंगिकता और अंतर्संबंध पर बात की। उन्होंने उल्लेख किया कि भाषा कानून की आत्मा है और चाहे वह मसौदा तैयार करना हो या अदालत में मौखिक दलील, एक वकील के जीवन में भाषा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों त्रुटिहीन भाषा कौशल और संचार के साथ महान व्यक्तित्व थे। प्रोफेसर उचेना ने अपने भाषण में साहित्य को कानून से जोड़ा और कहा कि जिस तरह साहित्य में चरित्र किसी भी साहित्यिक कृति का प्रमुख अंग होता है, वह पूरी तरह से मानव जीवन का प्रतिबिंब होता है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजीव मेहता , रिसर्च हेड डॉ. राकेश भंडारी , प्रोफेसर प्रीति मेहता , प्रोफेसर विनेश अग्रवाल विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ लीगल स्टडीज के डिप्टी डीन डॉ. ओमप्रकाश सोमकुंवर एवं विश्वविद्यालय के अन्य विभागो के डीन , डिप्टी डीन और अन्य प्रोफेसर तथा विद्यार्थीगण मौजूद रहे | स्कूल ऑफ़ लीगल स्टडीज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कीर्ति और श्शशांक शेखर सिंह ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ लीगल स्टडीज के अन्य फैकल्टी मेंबर्स डॉ. चिन्मय, डॉ जोरावर सिंह, सोनाक्षी शर्मा , मोनिका भक्ता , गौरव सक्सेना , आदित्य दाधीच उपस्थित रहे |

Admission Enquiry
close slider