भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में आइक्यूएसी सेल के तत्वाधान में मेरे सपनों का संगम विश्वविद्यालय विषय पर संवाद किया गया ।आइक्यूएसी डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर प्रीति मेहता ने बताया कि संगम विश्वविद्यालय के आने वाले भविष्य की योजनाओं,प्रोजेक्ट,इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, श्रेष्टतम शिक्षा तथा प्रत्येक स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम किए जाने हेतु मेरे सपनों का संगम विश्वविद्यालय पर मंथन तथा संवाद कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में सभी शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक फैकल्टी एवं स्टाफ ने अपने अपने विचार दिए ।सभी ने आने वाले तीन वर्षों में वह विश्वविद्यालय को कैसा देखना चाहते हैं तथा इस हेतु क्या क्या प्रयास किए जाने चाहिए आदि पर अपने विचार रखें। संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुनेश सक्सेना ने डा अब्दुल कलाम आजाद की पंक्तियों को याद करते हुए बताया कि सपने वो नहीं होते जो सोने के बाद देखे जाते हैं, सपने वह होते हैं जो हमें सोने नहीं देते हैं। उन्होंने सभी द्वारा दिए गए सुझावों को शीघ्र ही उस पर विचार विमर्श करके मंथन करके उसको अमल में लाया जाएगा तथा आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय अपने उच्चतम शिखर पर अपनी मंजिल को हासिल करेगा ।कुलसचिव प्रोफेसर राजीव मेहता ने बताया कि विश्वविद्यालय के चेयरमैन रामपाल सोनी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक सपना देखा जो आज सभी के सामने उदाहरण है जो पूरा हुआ है ,अब हमे इसको और बेहतर करने केलिए आने वाले समय में और बेहतर प्रयास करके इसको शिक्षा,शोध,खेलकूद आदि के हर क्षेत्र में आगे ले जाना है।कार्यक्रम प्रभारी मार्केटिंग हेड अमित जैन ने बताया की वर्तमान में विश्वविद्यालय में सभी क्षेत्रों में कोर्स अभी कराए जा रहे हैं तथा शीघ्र ही मेडिकल ,योगा आदि क्षेत्र में विश्वविद्यालय अपने कदम रखेगा।कार्यक्रम का संचालन अमित जैन, डा कीर्ति ने किया।इस अवसर पर सभी विभागों के डीन, डिप्टी डीन ,हेड आदि उपस्थित थे! पीआरओ राजकुमार जैन ने बताया की विश्वविद्यालय में पहली बार इस तरह का मंथन कार्यक्रम रखा गया है जो विश्वविद्यालय की गुणवत्ता को और अधिक आने वाले समय में बढ़ाएगा।