डिजिटाइजेशन के माध्यम से शहरी ग्रामीण के हर क्षेत्र में दूरी होगी कम –प्रोफेसर राजीव महता , न्यू नॉर्मल एजुकेशन लीडरशिप सम्मिट 2022 कार्यक्रम - Sangam University

डिजिटाइजेशन के माध्यम से शहरी ग्रामीण के हर क्षेत्र में दूरी होगी कम –प्रोफेसर राजीव महता , न्यू नॉर्मल एजुकेशन लीडरशिप सम्मिट 2022 कार्यक्रम

भीलवाड़ा, जयपुर में एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम न्यू नॉर्मल एजुकेशन लीडरशिप सम्मिट एवं अवार्ड 2022 कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए विभिन्न यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार ,डायरेक्टर आदि का विभिन्न विषयों पर पैनल डिस्कशन हुआ ।अपने अनुभव ,विचारों एवं नवा चारों को साझा करने के लिए तथा कोविड-19 महामारी के कठिन समय के दौरान शिक्षा समुदाय के विकास में किस प्रकार से मदद की है ,उसको समझाने के लिए पैनल डिस्कशन हुआ। इसी क्रम में संगम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव महता ने विश्वविद्यालय की तरफ से अपने विचार रखे। ब्रिजिंग द अर्बन रूरल डिजिटल डिवाइड थ्रू मोबिलाइजिंग टेक्नोलॉजी विषय पर पैनल डिस्कशन हुआ ,जिसमें मुख्य वक्ता संदीप तोमर रजिस्ट्रार भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी जयपुर, डॉक्टर श्रद्धा आर्य डायरेक्टर आरसीईडब्ल्यू जयपुर ,डॉक्टर रमेश मित्तल डायरेक्टर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चर मार्केटिंग जयपुर ,प्रोफेसर राजीव मेहता रजिस्ट्रार संगम विश्वविद्यालय, डॉक्टर माथुर रजिस्ट्रार होम्योपैथी यूनिवर्सिटी जयपुर आदि ने अपने-अपने विचार रखे।प्रो मेहता ने पैनल में अपने विचार में बताया की कृषि क्षेत्र में ऑनलाइन तकनीक और नई डिजिटल तकनीक को अपनाकर राजस्थान के किसान  संतरे और स्ट्रॉबेरी और कई तरीके के फल की खेती कर रहे हैं जो की सामान्य तरीके से राजस्थान में नही की जाती है! ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थी ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई भी कर रहे हैं तथा डिजिटल तरीके से खेती करके आगे बढ़ रहे हैं इन तकनीकी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निश्चित ही इंटरनेट एंड डिजिटल दूरी को कम किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट का उपयोग पिछले कुछ वर्षो में काफी बढ़ गया है जो उनको विकास यात्रा में शहरी क्षेत्रों के करीब ले जा रहा है। अंत में उपस्थित शिक्षा,उद्योग आदि से जुड़े प्रतिनिधियों ने अपने अपने प्रश्न रखे ।कार्यक्रम के अंत में सभी को कार्यक्रम आयोजक ने धन्यवाद तथा सर्टिफिकेट प्रदान किए!

Admission Enquiry
close slider