राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद(NAAC) की दो दिवसीय कार्यशाला - Sangam University

राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद(NAAC) की दो दिवसीय कार्यशाला

 

भीलवाड़ा,22 नवम्बर 2022, स्थानीय संगम विश्वविद्यालय राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद नेक द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हाइब्रिड मोड यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से किया जा रहा है I  संगम विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बताया कि, उच्च शिक्षा आयोग और कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से नेक परीक्षण अनिवार्य किया है ,राष्ट्रीय स्तर पर राजकीय और निजी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन (NAAC) परीक्षण करवाना अनिवार्य है । आइक्यूएसी निदेशक प्रोफ़ेसर प्रीति मेहता ने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद की दो दिवसीय कार्यशाला संगम विश्वविद्यालय में 24 और 25 नवंबर 2022 को आयोजित की जा रही है । इस कार्यशाला में पूरे भारतवर्ष से लगभग 400 संस्था के सीनियर प्रतिनिधियोन ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें 300 व्याख्याता ऑनलाइन तथा 100 से अधिक  व्याख्याता विश्वविद्यालय में आकर इस कार्यशाला में (नेक )की परीक्षण प्रणाली को सीखेंगे | 24 नवंबर 2022 को मुख्य अतिथि के तौर पर प्रोफेसर ए.एन. राय ,नेक निदेशक बेंगलुरु होंगे । तकनीकी सत्र में वक्ता के तौर पर कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना, लेफ्टिनेंट डॉ. सत्यनारायण, प्रिंसिपल पी.आर.गवर्नमेंट कॉलेज आंध्र प्रदेश ,प्रोफेसर डॉ .आर. एस. राय, डायरेक्टर रिसर्च प्लैनिंग एंड स्टैटिकल सर्विस डायरेक्टर आइक्यूएसी ,अमेटी यूनिवर्सिटी, नोएडा तथा प्रोफेसर डॉ .दीपक जारोलिया (नेक) एक्टिवेशन एंबेसडर एंड इंचार्ज गुड गवर्नेंस सेल प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंदौर रहेंगे । 25 नवंबर 2022 को समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आई.वी. त्रिवेदी, कुलपति गोविंद गुरु ट्राईबल यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा होंगे ।  संगम विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद के इस कार्यशाला की सभी आवश्यक तैयारियां परिपूर्ण कर ली गई है । बाहर से आने वाले सभी संस्था प्रधानों के आगमन की संपूर्ण व्यवस्था भी कर ली गई है । संबंधित कमेटीयों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे इस कार्यशाला हेतु अपना कार्य और दायित्व संपादित करें । यह राजस्थान में शायद पहला ऐसा कार्यक्रम है जहां (नेक )अपनी भागीदारी उच्च शिक्षा में कार्यरत राजकीय विश्वविद्यालय ,महाविद्यालय तथा निजी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था हेतु कार्यशाला आयोजित कर रही है  ।

Admission Enquiry
close slider