वृक्षारोपण किया संगम विश्वविध्यालय मे - Sangam University

वृक्षारोपण किया संगम विश्वविध्यालय मे

संगम विश्वविध्यालय मे स्कूल ऑफ एग्रिकल्चर साइन्स एंड टेक्नालजी एवं NSS के संयुक्त तत्वाधान मे विशेष वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमे अशोक, कटहल, चम्पा, गूलर, अकेसिया, बादाम, कचनार, बिलव्पत्र, शीशम, बकायन, कदम, शमी इत्यादि पोधो का वृक्षारोपण किया जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय कुमार जायसवाल एवं श्याम सिंह लखवात के निर्देशन मे लगभग 200 पोधो का उच्च घनत्व मॉडल के तहत वृक्षारोपण किया गया जिसमे कृषि संकाय के सहायक प्राध्यापक श्री हीरा लाल शर्मा, डॉ जे ए अंसारी, डॉ ऋतु राठोर, श्री हरे क़ृष्ण बेनीवाल डॉ आस्था खत्री, श्री हर्ष वर्धन धाकड़ एवं अन्य तकनीकी सहायक लोकेश धाकड़ ने सहयोग किया׀ कार्यक्र्म के दौरान कृषि संकाय के विधार्थियों का विशेष योगदान रहा जिसमे 87 विधार्थियों ने भाग लिया साथ ही ग्रीन क्लब के संयोजक  श्री केशव प्रसाद कुर्मी एवं डॉ अमित कुमार चौधरी उपस्थित रहे 

Admission Enquiry
close slider