मूक कोर्स पर कार्यशाला का आयोजन - Sangam University

मूक कोर्स पर कार्यशाला का आयोजन

भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में शैक्षिक मल्टीमीडिया अनुसंधान केंद्र जोधपुर के साथ संगम यूनिवर्सिटी आईक्यूएसी सेल ने स्वयं पोर्टल पर मूक(मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स) कैसे विकसित करें विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। प्रोफेसर प्रवीण गहलोत ईएमएमआरसी समन्वयक और शैक्षिक फिल्मों के वरिष्ठ निदेशक श्री प्रवीण सती ने बताया कि स्वयं पोर्टल भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है और इसे शिक्षा नीति के तीन प्रमुख सिद्धांतों, पहुंच, इक्विटी और गुणवत्ता को प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे शिक्षक ऑनलाइन मूक्स पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए पंजीकृत हो सकते हैं और अपने एपीआई स्कोर को बढ़ा सकते हैं और एक सार्वभौमिक शिक्षक बन सकते हैं।प्रो गहलोत ने बताया कि इस आधुनिक डिजिटल युग में छात्रों के पास अपने जीवन के कम से कम 5 लक्ष्य होने चाहिए जिन्हें वे इस डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से प्राप्त कर सकते हैं और अपने कौशल में सुधार कर सकते हैं। कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना ने टीचिंग लर्निंग सिस्टम के डिजिटल प्लेटफॉर्म के महत्व को समझाया, उन्होंने 2006 से ईएमएमआरसी के साथ 300 शैक्षिक फिल्में विकसित की हैं।आईक्यूएसी की निदेशक प्रो. प्रीति मेहता ने बताया कि एनईपी 2020 के दिशा-निर्देशों में संगम विश्वविद्यालय ने एमओओसी, एनपीटीईएल पाठ्यक्रमों को लागू करने की पहल की है और हाल ही में बीएससी छात्रों ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम पूरा किया है जो आईआईटी रुड़की द्वारा संचालित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा काबरा ने किया। इस वर्कशॉप में बीएससी, एमएससी, बीटेक, बीसीए और आर्ट्स के सभी फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

Admission Enquiry
close slider