संगम विश्वविध्यालय में ट्रेनिंग पार्टनर अचीवर्स के साथ विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ताकि छात्रों को अपने करियर को विकसित करने की बेहतर समझ प्राप्त करने में मदद मिल सके। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रमुख अनुराग शर्मा ने बताया की कार्यशाला में मुख्य रूप से कॉर्पोरेट के लिए आवश्यक कौशल, स्वपरिचय, साक्षात्कार कौशल , कवर लेटर राइटिंग एवं रिज्यूमे स्किल्स पर फोकस किया गया | संगम विश्वविध्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. करुणेश सक्सेना ने विद्यार्थियों को अगले कुछ दिनों तक रेडडीटो कैपिटल, नेक्सनोस फार्मा, सीजन इंटरनेशनल, इंश्योरेंस बाजार डॉट कॉम कंपनियों द्वारा लगातार होने वाले कैंपस प्लेसमेंट में अच्छा करने की अग्रिम शुभकामना प्रेषित की| संगम विश्वविध्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. डॉ राजीव मेहता ने विद्यार्थियों को सकारात्मक दृष्टिकोण रखने एवं आत्मविश्वासी रहने के लिए प्रेरित किया और साथ ही कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक अमित माथुर, परिचय शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया| ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी आशीष वर्डिया ने बताया की कार्यशाला के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे पूजा, अक्षरा, अंकित, निकी सिंह को अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरूस्कार दिया गया| कार्यशाला के सफल आयोजन में अतुल पराशर एवं पवन आत्रेय का सहयोग सराहनीय रहा|