प्रो. सब्यसाची मुखोपाध्याय, आईआईएम, उदयपुर ने विद्यार्थियों को सिखाएं केस स्टडी के गुर - Sangam University

प्रो. सब्यसाची मुखोपाध्याय, आईआईएम, उदयपुर ने विद्यार्थियों को सिखाएं केस स्टडी के गुर

भीलवाड़ा,संगम विश्विद्यालय के प्रबन्धन अध्ययन संकाय के तत्वाधान में केस स्टडी लेखन एवं विश्लेषण शीर्षक पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन तथा प्रबंधन अध्ययन संकाय की पहल अर्थशास्त्र एवं वित्त उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संगम विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना,भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर के प्रो. सब्यसाची मुखोपाध्याय, कुलसचिव, प्रो. राजीव मेहता एवं प्रबंधन अध्ययन संकाय अधिष्ठाता प्रो. विभोर पालीवाल रहे । कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने प्रबंधन संकाय विद्यार्थियों द्वारा वित्त एवं अर्थशास्त्र के वर्तमान प्रसांगिक विषय यथा गरीबी, मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, आत्मनिर्भर भारत, सतत विकास लक्ष्य आदि पर बनाएं पोस्टरों का विमोचन किया। कार्यशाला की में कुलपति प्रोफेसर करूणेश सक्सेना ने अपने स्वागत उद्बोधन में कार्यशाला की वर्तमान समय में महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों द्वारा बनाए पोस्टरों की प्रशंसा की। साथ ही प्रो. सक्सेना ने अर्थशास्त्र एवं वित्त उत्कृष्टता केंद्र संयोजक डॉ. मुकेश शर्मा और डॉ. संदीप चौरसिया को बधाई प्रेषित करते हुए भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों का नियमित आयोजन करने हेतु प्रेरित। कार्यशाला के मुख्य वक्ता प्रो. सब्यसाची मुखोपाध्याय ने विद्यार्थियों को विभिन्न औद्योगिक केस को प्रायोगिक तरीके से विश्लेषण करना सिखाया तथा कार्यशाला में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी को सराहा। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधन संकाय अधिष्ठता प्रो. विभोर पालीवाल ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. मनोज कुमावत, डॉ. रेखा स्वर्णकार, डॉ. ज्योति दशोरा डॉ. तनुजा सिंह, डॉ. संदीप चौरसिया, डॉ. सुरभी बिरला, डॉ. अज़हर शेख़, नेहा सभरवाल ,नेहा भंडारी एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समीक्षा माहेश्वरी एवं पूनम मूंदड़ा ने किया।

Admission Enquiry
close slider