प्रबंधन संकाय के छात्र छात्राओं ने किया औधोगिक भ्रमण - Sangam University

प्रबंधन संकाय के छात्र छात्राओं ने किया औधोगिक भ्रमण

संगम विश्विद्यालय के प्रबन्धन  अध्ययन संकाय एवं प्रशिक्षण और नियुक्ति विभाग के तत्वाधान में विद्यार्थियों के लिए 2 दिवसीय औद्योगिक भ्रमण, जोधपुर का आयोजन किया गया। संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करूणेश सक्सेना ने इस तरह के औद्योगिक दौरे को विद्यार्थियों के करियर विकास हेतु आवश्यक बताया। प्रबन्धन संकाय अधिष्ठाता प्रो. विभोर पालीवाल और  प्रशिक्षण और प्लेसमेंट प्रमुख श्री अनुराग शर्मा ने बताया कि विभाग के 45 विद्यार्थीयों ने जोधपुर में स्थित यू. & टी. ट्रैक्टर्स एंड हाइड्रोलिक तथा जोहरी डिजिटल हेल्थकेयर लिमिटेड उद्योगों का  को दौरा किया तथा उद्योगों की कार्यप्रणाली को प्रायोगिक तरीके से सीखा। इसी के साथ ही छात्रों ने जोधपुर के एतिहासिक स्थानों जैस उम्मेद भवन और मेहरानगढ़ किले का भी विचरण किया| दौरे का मार्गदर्शन प्रबन्धन संकाय सहायक आचार्य अक्षत शर्मा एवं नेहा सभरवाल ने किया।

Admission Enquiry
close slider