आईआईटी खड़गपुर -आर-डीएनए टेक्नोलॉजी और जेनेटिक इंजीनियरिंग पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू - Sangam University

आईआईटी खड़गपुर -आर-डीएनए टेक्नोलॉजी और जेनेटिक इंजीनियरिंग पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू

संगम विश्वविद्यालय और मेकइन्टर्न ने आईआईटी खड़गपुर के ई सेल के सहयोग से आरडीएनए प्रौद्योगिकी और आनुवंशिक इंजीनियरिंग पर तीन दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक उद्घाटन किया। कार्यशाला के संसाधन व्यक्ति डॉ. नरोत्तम शर्मा (वैज्ञानिक और प्रमुख) डीएनए लैब्स- ए सेंटर फॉर एप्लाइड साइंसेज, देहरादून, उत्तराखंड हैं। कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना और रजिस्ट्रार प्रो. राजीव मेहता ने छात्रों को सीखने के इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया!प्रो. प्रीति मेहता डीन एप्लाइड साइंस ने इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रशिक्षण पर सर्वोत्तम शिक्षण पर्यावरण प्रदान करना बताया। संगम विश्वविद्यालय के साथ-साथ राजस्थान विश्वविद्यालय के कुल 34 छात्र ने भाग लिया है। डॉ. नरोत्तम शर्मा का स्वागत प्रो. प्रीति मेहता ने किया । इस आयोजन में डॉ. नरोत्तम शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह 3 दिवसीय कार्यशाला छात्रों के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण होगी। उन्होंने कहा कि यह छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ दिमाग के सामने अपने कौशल का प्रदर्शन करने का सबसे अच्छा मंच होगा। कार्यशाला के दौरान जीनोमिक्स, जीन सीक्वेंसिंग, क्लोनिंग, रिकॉम्बिनेंट डीएनए, आरटीपीसीआर पर थ्योरी के साथ-साथ प्रायोगिक सत्र आयोजित किए जाएंगे और प्रतिभागियों को डीएनए आइसोलेशन, इलेक्ट्रोफोरेसिस, आरटीपीसीआर का लाइव प्रदर्शन और जीन सीक्वेंसिंग का व्यावहारिक प्रदर्शन दिया जाएगा।छात्र पूरे कार्यशाला सत्र में मूल्यांकन प्रक्रिया से गुजरेंगे और मेरिट के छात्र फाइनल राउंड में आईआईटी कॉलेज में प्रतिनिधित्व करेंगे!





 

Admission Enquiry
close slider