अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस 150 से अधिक शोधार्थियों ने शोध पत्र पढ़े - Sangam University

अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस 150 से अधिक शोधार्थियों ने शोध पत्र पढ़े

भीलवाड़ा 7,अक्टूम्बर 2022, इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन एनालिटिकल एंड इंटरडिसीप्लिनरी रिसर्च 2022 संगम विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में देश-विदेश से आए हुए लगभग 300 शोध पत्रों में से 150 शोध विद्यार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए ,जिसमें से लगभग 10 अलग-अलग संकाय मैं 11 बेस्ट शोध पत्र का अवार्ड भी दिया गया!शोध पत्र वाचन के कुल 13 अलग अलग सेशन चलाए गए!स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस में लगभग 46 शोध पत्र, कला मानविकी संकाय में 45 शोध पत्र, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में 50 शोध पत्र, स्कूल ऑफ लॉ स्टडी में 17 शोध पत्र, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में लगभग 95 शोध पत्र का वाचन किया गया। सभी सेशन के अलग-अलग कीनोट स्पीकर थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अलग-अलग विभाग के संकाय सदस्यों ने की!तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के कन्वीनर प्रोफ.विनेश अग्रवाल और सचिव प्रोफेसर अर्चना अग्रवाल ने बताया कि देश विदेश से आए हुए शोध पत्रों का एक पुस्तक आईएसबीएन नंबर से सोविनियर के रूप में प्रकाशित की गई है जिसमें संपादक मंडल प्रोफेसर विनेश अग्रवाल, प्रोफ.अर्चना अग्रवाल, अदिति तुलचिया,तथा पंकज मेहता थे । साथ ही विश्वविद्यालय का एक छमाही ऑनलाइन शोध पत्रिका का भी शुभारंभ किया गया अजय सुवालका तथा कन्हैया लाल सोनी इस वेबसाइट के प्रमुख संचालक है तथा पत्र की प्रमुख संपादक प्रोफेसर विनेश अग्रवाल हैं ।इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में देश-विदेश से आए शोधार्थियों को शोध-पत्र प्रस्तुति, शोध-पत्र लेखन, सिनॉप्सिस तथा शोध आलेख, शोध ग्रंथ, आदि के संदर्भ में जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने एक सामूहिक कक्षा का भी आयोजन किया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने शोध के बारीकियों को सिखा ।स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस द्वारा पोस्टर एवं मॉडल प्रदर्शनी कार्यक्रम रखा गया!अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस में भारत के अलावा यूएसए,नाइजीरिया आदि देश से भी शोध पत्र प्रस्तुत किए गए है! रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने बाहर से आए हुए सभी शोध विद्यार्थियों का स्वागत किया!





 

Admission Enquiry
close slider