भीलवाड़ा 6,अक्टूम्बर 2022, इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन एनालिटिकल एंड इंटरडिसीप्लिनरी रिसर्च 2022 संगम विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का शुभारंभ विधि-विधान, सरस्वती वंदना और विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ किया गया ।सर्वप्रथम विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने विश्वविद्यालय के वर्ष पर्यंत की गतिविधियों के बारे में सभा को अवगत करवाया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजीव जैन ,कुलपति राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कांफ्रेंस अंतः विषय पर केंद्रित है जो की नई शिक्षा नीति 2020 के साथ अच्छी तरह से समन्वित केरेगी!कार्यक्रम में पूर्व जिला भीलवाड़ा कलेक्टर, प्रिंसिपल सेक्रेट्री फाइनेंस गवर्नमेंट ऑफ़ राजस्थान डॉ.यदुवेंद्र माथुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भीलवाड़ा मेरी कर्म भूमि रही है शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी संगम विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा में हमेशा ही नवाचार करती रहती है ।ग्रासिम इंडिया लिमिटेड के निदेशक एच.के अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस निश्चित रूप से भविष्य के लिए उच्च शिक्षा के नए आयाम तय करेगी तथा बौद्धिक तथा शेक्षाणिक रूप से उन्मुख प्रयास है! विदेश से ऑनलाइन जुड़े यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ली पापुआ के कुलपति प्रोफ.ओरा रैनागी ने संगम विश्वविद्यालय से शैक्षणिक संबंध स्थापित करते हुए एक एम ओ यू साइन किया तथा इस कांफ्रेंस के संदर्भ में कहा कि "कोविड 19 महामारी ने शिक्षा, अनुसंधान और उद्योग को एक बहुत ही गतिशील, प्रतिस्पर्धी और अनिश्चित वातावरण में बदल दिया है।विशिष्ट अतिथि अमन हंस ने जलवायु परिवर्तन और उसकी स्थिरता के बारे में विचार रखे! उद्घाटन सत्र में संगम विश्वविद्यालय के चेयरमैन रामपाल सोनी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि " भीलवाड़ा यद्यपि उद्योग नगरी के नाम से ख्यात है परंतु संगम विश्वविद्यालय ने शिक्षा जगत में जो ख्याति प्राप्त की है उससे भारतवर्ष में भीलवाड़ा का नाम शिक्षा के नाम से भी जाना जाएगा ।" विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट से अनुराग सोनी, डॉ.एस.एन. मोदानी ,वि. के.सोडानी की गरिमामय उपस्थिती रही । तत्पश्चात तीन दिवसीय संगोष्ठी मैं विभिन्न महाविद्यालयों विश्वविद्यालयों से प्राप्त शोधार्थियों और विषय अध्यापकों द्वारा लिखित शोध पत्रों का पुस्तक के रूप में विमोचन किया गया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय का अर्धवार्षिक पत्रिका न्यूज़ लेटर का विमोचन प्रोफेसर प्रीती मेहता ,डॉ चिन्मय कुलश्रेष्ठ, राजकुमार जैन ,दीपक और अतिथियों के द्वारा लोक अर्पित किया गया ।विश्वविद्यालय पूर्व में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कला व मानविकी विभाग कि शोधात्मक पुस्तक संपादक डॉ. रजनीश शर्मा और उप संपादक डॉ.अवधेश कुमार जौहरी तथा डॉ. निधि भटनागर तथा अतिथियों के कर कमलों से किया गया । विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार प्रोफ. राजीव मेहता ने तीन दिवसीय कार्यक्रम का जायजा लिया । तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सचिव प्रोफेसर अर्चना अग्रवाल ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर विनेश अग्रवाल ने अतिथियों तथा सभी शोधार्थियों का आभार व्यक्त किया ।रंगारंग कार्यक्रम में सभी संकाय स्कूल विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया! कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.अवधेश कुमार जौहरी और नेहा सब्बरवाल ने किया!