भीलवाड़ा , इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन एनालिटिकल एंड इंटरडिसीप्लिनरी रिसर्च 2022 संगम विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन दिनांक 6 अक्टूबर से लगाकर 8 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जाएगी! इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में भारत और अन्य देशों के 150 से अधिक शोधार्थी और विषय प्राध्यापक प्रतिभागी के तौर पर भाग लेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में 250 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए हैं ,जिसमें शोधपत्र के गुणवत्ता की जांच के पश्चात 200 शोध पत्रों को अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल किया गया है । 175 शोध पत्रों को संगम विश्वविद्यालय से प्रकाशित होने वाली पत्रिका में स्थान दिया गया है ।इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के समन्वयक प्रो डॉ. विनेश अग्रवाल और आयोजन सचिव डॉ.अर्चना अग्रवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ 6 अक्टूबर 2022 को शाम 6:00 बजे से विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा। इस अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजीव जैन ,कुलपति राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, विशिष्ट अतिथि यादुवेंद्र माथुर पूर्व सेक्रेटरी नीति आयोग, एक्स सीएमडी एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया मुंबई, विशिष्ट अतिथि अनिल पालीवाल आईपीएस एडीजीपी, एटीएस एंड एसपी जयपुर, मुख्य वक्ता एस.के अग्रवाल मैनेजिंग डायरेक्टर ग्रासिम इंडिया लिमिटेड मुंबई, विशिष्ट वक्ता डॉ.ओरा रेंनागी कुलपति यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ली पपुआ न्यू गिनी, तथा चेयर पर्सन बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट संगम विश्वविद्यालय रामपाल सोनी, अनुराग सोनी और डॉ.एसएन मोदानी रहेंगे । उद्घाटन कार्यक्रम में भीलवाड़ा प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे!विश्वविद्यालय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रथम दिवस आयोजित की जाएगी ।द्वितीय दिवस दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को टेक्निकल सेशन शुरू होंगे जिसमें विभिन्न संकायों के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों से आए हुए शोधार्थी शिक्षक वृंद अपना शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे !अंतिम दिन 8 अक्टूबर 2022 को इस कांफ्रेंस के समापन समारोह में विभिन्न संकायों के संकाय सदस्य कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत शोध पत्रों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे । संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना का समापन अध्यक्षीय उद्बोधन होगा, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आरपी दास, कुलपति हायर एजुकेशन काउंसिल ऑफ राजस्थान , विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर इंद्रजीत सिंह कुलपति साईं तिरुपति विश्वविद्यालय उदयपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. आर.पी .दास प्रो वीसी इंदिरा गांधी नेहरू ओपन यूनिवर्सिटी दिल्ली, की गरिमामय उपस्थिति रहेगी! पुरस्कार वितरण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का इतिश्री किया जाएगा ।