भीलवाड़ा, स्थानीय शास्त्री नगर स्थित पांच राज स्वतंत्र कंपनी एनसीसी भीलवाड़ा में एनसीसी गर्ल्स कैडेट(एस डबल्यू)के एटीसी शिविर के अंतर्गत लगभग 400 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे है!कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा ने बताया कि शिविर प्रशिक्षण के इसी क्रम में संगम विश्वविद्यालय एनसीसी कैडेट ने स्मृति वन,चामुंडा माता तथा हरनी महादेव की चट्टानों पर ट्रैकिंग करी!भारत सरकार तथा डीजी एनसीसी द्वारा चलाया जा रहा पुनीत सागर अभियान के तहत सभी कैडेट ने ग्रुप बनाकर हरनी महादेव स्तिथ तालाब के चारो तरफ गंदगी,घास,कचरे को हटाया तथा तालाब को स्वच्छ किया!सभी कैडेट ने अंत में जल संपदा को स्वच्छ बनाने की शपथ ली!ज्ञात रहे की एनसीसी भीलवाड़ा यूनिट ने हरनी महादेव को स्वच्छता के लिए गोद ले रेखा है!शिविर कैंप में डबल्यूटीएलओ छाया, लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन आदि अपनी सेवाए दे रहे है!