शैक्षिक भ्रमण के तहत विधार्थियों ने देखा राष्ट्रीय महिला आयोग एवं सर्वोच्च न्यायालय - Sangam University

शैक्षिक भ्रमण के तहत विधार्थियों ने देखा राष्ट्रीय महिला आयोग एवं सर्वोच्च न्यायालय

भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के छात्र छात्राओं ने दो दिवसीय दिल्ली के शैक्षणिक भ्रमण किया। एसोसिएट प्रोफेसर एवं लीगल स्टडीज के प्रभारी डा ओम प्रकाश सोमकुवर के मार्गदर्शन मैं आयोजित शैक्षणिक भ्रमण के प्रथम दिन 20 छात्र-छात्राओं के समूह ने दिल्ली के राष्ट्रीय महिला आयोग एवं सर्वोच्च न्यायालय का भ्रमण किया एवं वहां की कार्यप्रणाली को समझा।राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार नेहा यादव, प्रिया भारद्वाज,अनसूया मुखर्जी ने राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्यप्रणाली को समझाया।प्रथम दिन सर्वोच्च न्यायालय(सुप्रीम कोर्ट) को देख के विधार्थी बोले की अब तक केवल टीवी पर ही इसको देखा था,आज वास्तविकता में देखकर एवं वहा की न्यायिक कार्यप्रणाली ,बेंच प्रक्रिया को समझकर सभी आनंदित हुए।भ्रमण में सहायक प्रोफेसर डा श्रीजया पाटील,गौरव सक्सेना का भी सहयोग रहा है।

Admission Enquiry
close slider