संगम यूनिवर्सिटी भीलवाड़ा की ओर से योगेश तंबोली को पीएचडी इन मेकेनिकल इंजीनियरिंग की उपाधि प्रदान की गई। उन्हें यह उपाधि “सीआई इंजन में सीएफडी विश्लेषण का उपयोग करते हुए विभिन्न वायु ईंधन अनुपात संयोजन में डीजल इंजन की थर्मल और निकास प्रदर्शन जांच” विषय पर शोध के लिए दी गई। इन्होंने यह शोध कार्य प्रोफेसर (डॉ.) राकेश भंडारी के निर्देशन में पूर्ण किया। गोपाल लाल जोशी को पीएचडी की उपाधि प्रबंधन विभाग में प्रदान की गई। उन्हें यह उपाधि “पशुपालन में कृत्रिम गर्भाधान की भूमिका और ग्रामीण विकास में इसका महत्व” विषय पर शोध के लिए दी गई। इन्होंने यह शोध कार्य डॉ रेखा स्वर्णकार के निर्देशन में पूर्ण किया।