संगम विश्वविद्यालय ,भारतीय सामाजिक विज्ञान परिषद, नई दिल्ली, के साथ भागीदारी में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 3 एवं 4 मई को करने जा रहा है। संगोष्ठी का फोकस क्षेत्र ‘आत्मनिर्भर भारत और चीनी अर्थव्यवस्था की चुनौतियां’ है। यह संगोष्ठी ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उत्सव के लिए बौद्धिक गतिविधि की अभिव्यक्ति के रूप में आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि भाग लेने जा रहे हैं। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रो. राजीव जैन, कुलपति, राजस्थान विश्वविद्यालय करेंगे और श्री हरीश शर्मा, पूर्व संयुक्त निदेशक, आईसीएसएसआर विशिष्ट अतिथि होंगे। समापन सत्र की अध्यक्षता श्री शांतनु मुखर्जी, आईपीएस और सामरिक मामलों के विशेषज्ञ करेंगे। यह दो दिवसीय संगोष्ठी शोध पत्रों की प्रस्तुति और उसके बाद विचार-मंथन का गवाह बनेगी। विषय विशेषज्ञ इस संगोष्ठी में, अपनी अंतर्दृष्टि और नए दृष्टिकोण से सभी प्रतिभागियों को प्रबुद्ध करने की ओर प्रवृत्त होंगे। इस संगोष्ठी को विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना समग्र मार्गदर्शन प्रदान करेंगे एवं संगोष्ठी को दिशा प्रदान करने के लिए कुलसचिव प्रोफेसर राजीव मेहता भी यथोचित दिशा प्रदान करेंगे।