जुगाड़ मेला संपन्न - Sangam University

 जुगाड़ मेला संपन्न

 जुगाड़ मेला संपन्न

???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

*रूरल इनोवेशन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित हुए जुगाड़ी,150 से ज्यादा प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन*

“ट्रेडिशनल ज्ञान एवं रिसोर्स का उपयोग करके छात्रों ने प्रस्तुत किए एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट—आईएएस गौरव बुडानिया”

भीलवाड़ा, स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में 2 मई को जुगाड़ मेले का आयोजन किया गया। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन प्रोफेसर विनेश अग्रवाल ने बताया कि जुगाड़ मेले के मुख्य अतिथि आईएएस गौरव बुडानिया,सहायक कलेक्टर भीलवाड़ा ने फीता काटकर जुगाड़ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एवं समस्त प्रोजेक्ट,नवाचार एवं छात्र छात्राओं की रचनाओं को देखा। आईएएस गौरव बुडानिया स्वयं आईआईटी बीएचयू से माइनिंग में इंजीनियरिंग करी है तथा सभी से उनके नवाचार आइडिया को जाना। इस मेले में लगभग 150 से अधिक इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न स्कूल ,विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर अर्चना अग्रवाल ने प्रोजेक्ट परिणाम के बारे में बताए की स्कूल लेवल पर प्रथम शेखावाटी साइंस अकादमी चित्तौड़ का प्रोजेक्ट इनोवेटिव न्यू बाल सीड ड्रिल मशीन रहा,द्वितीय राजकीय उच्च मा. विद्यालय राजेंद्र मार्ग का प्रोजेक्ट टेलीग्राम टेक्स्ट स्क्रैपर रहा,तृतीय संगम स्कूल का प्रोजेक्ट एस्थेटिक एयर ऑपरेटिव कूलिंग रहा।कॉलेज स्तर पर प्रथम एमएलवीटीआई भीलवाड़ा का प्रोजेक्ट 3डी प्रिंटर ,द्वितीय मेवाड़ यूनिवर्सिटी का रोड ऐक्सिडेंट सर्वाइवल,तृतीय राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज भीलवाड़ा का प्रोजेक्ट लेजर सिक्योरिटी सिस्टम रहा।सभी को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जुगाड़ मेले की इसी श्रृंखला में भीलवाड़ा एवं आसपास के ग्रामीण इलाके में जिन व्यक्तियों या छात्रों ने जुगाड़ पद्वति से कोई नवाचार किया है और वह नवाचार गांव में अभी भी सफलता से चल रहा है ऐसे लगभग 20 जुगाड़ वाहक ने इसमें भाग लिया एवं विश्वविद्यालय द्वारा उनको सम्मानित किया गया।समापन कार्यक्रम में डा वरुण भंडारी ने जुगाड़ मेले की रिपोर्ट प्रस्तुत करी तथा मनोज गुप्ता ,कुलदीप यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।संगम विश्वविधालय के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट सदस्य अनुराग सोनी,प्रणल मोदानी,मुख्य बिजनेस रणनीतिकार ने भी प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विधार्थियो का मनोबल बढ़ाया।इस अवसर पर संगम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना,रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने बाहर से आए सभी छात्र छात्राओं का विश्वविद्यालय में स्वागत किया। मार्केटिंग हेड डा अमित जैन ने बताया की विज्ञान के श्रेष्ठ अध्यापकों को इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया।पीआरओ डा राजकुमार जैन ने बताया की विद्यार्थियों की जुगाड़ एवं नए नवाचार को दिखाने के लिए संगम विश्वविधालय ने एक मंच दिया है ।इस अवसर पर प्रो राकेश भंडारी, डा विकास सोमानी सहित इंजीनियरिंग की सभी फैकल्टी स्टाफ मोजूद थे।

Admission Enquiry
close slider