भीलवाड़ा,नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री बिमलेंद्र निधि के भीलवाड़ा दौरे के दौरान संगम विश्वविद्यालय में अभिनंदन किया गया।संगम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा राजकुमार जैन ने बताया की नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री निधि ने विश्वविद्यालय में अध्यनरत नेपाल के छात्रों से मिले एवं उन्हें यहां चल रही गतिविधियों का जायजा लिया।संगम इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डा एस एन मोदानी,कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ,रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने बिमलेंद्र निधि का स्वागत किया। डा एस एन मोदानी ने संगम विश्वविद्यालय के 20 वर्षों की उपलब्धियों को बताया।कुलपति प्रो सक्सेना ने विश्वविद्यालय को गतिविधियों एवं नेपाल के अध्यनरत छात्रों के बारे में जानकारी दी तथा नेपाली तथा संगम विश्वविद्यालय के संबंधों को साझा किया।मार्केटिंग हेड डा अमित जैन ने नेपाल के छात्र छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय चल रहे तकनीकी कोर्स,डिप्लोमा,हेल्थ असिस्टेंट कोर्स आदि की जानकारी दी तथा ऑनलाइन नेपाल के छात्रों से परिचर्चा कराई।फार्मा संकाय के हेड प्रवीण सोनी ने बताया की विश्वविद्यालय के हेल्थ असिस्टेंट के छात्र नेपाल हेल्थ प्रोफेशनल काउंसिल की परीक्षा प्रथम प्रयास में पास करके विश्वविद्यालय का नाम नेपाल में भी गोरवानवित किया है।नेपाल की काउंसिल सीटीईवीटी ने अब डिप्लोमा, डीएचए,तकनीकी आदि कोर्स को बराबर की मान्यता दी है जिससे नेपाल के छात्रों को रोजगार में बहुत आसानी मिलेगी।पूर्व प्रधानमंत्री निधि ने विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट,सभी संकाय के डीन आदि से मुलाकात की तथा 100 से अधिक नेपाली छात्र के विश्वविद्यालय में अध्ययन करने से बधाई दी तथा भविष्य में नेपाल के अधिक से अधिक छात्रों का अध्ययन एवं रोजगार का आश्वासन दिया तथा भविष्य में संबंध अधिक घनिष्ठ होने को बात कही।कुलसचिव प्रो राजीव मेहता ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की मूर्तियों के निर्माण के लिए नेपाल से भेजी शिलाओं के लिए पूर्व पीएम निधि का आभार जताया।कार्यक्रम का संचालन टीपीओ हेड अनुराग शर्मा ने किया।