संगम विश्वविद्यालय ने किया बजट-2023 पूर्व विश्लेषण सत्र का आयोजन - Sangam University

संगम विश्वविद्यालय ने किया बजट-2023 पूर्व विश्लेषण सत्र का आयोजन

 प्रबंध अध्ययन संकाय, संगम विश्विद्यालय के अर्थशास्त्र एवं वित्त उत्कृष्ठता केंद्र के तत्वाधान में *बजट-2023 पूर्व विश्लेषण* सत्र का आयोजन किया गया। प्रबन्धन अध्ययन संकाय अधिष्ठाता प्रो. विभोर पालीवाल ने बताया कि सत्र के विशिष्ठ अतिथि संगम विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना रहे। सत्र का शुभारंभ विशिष्ठ अतिथि एवं संकाय सदस्यों ने सरस्वती माँ के समुख दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करूणेश सक्सेना ने विद्यार्थियों को बजट की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बजट का तर्कपूर्ण विश्लेषण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही प्रो. सक्सेना ने विद्यार्थियों को कोटिल्य अर्थशास्त्र पढ़ने तथा उस से राजनैतिक अर्थशास्त्र सीखने हेतु प्रेरित किया। संकाय अधिष्ठाता प्रो. विभोर पालीवाल ने सरकारी बजट के विभिन्न प्रकार तथा विभिन्न सरकारी खर्चों एवं प्राप्तियों को विस्तृत में समझाया। प्रबंध संकाय उप-अधिष्ठाता डॉ. मुकेश शर्मा ने विद्यार्थियों को बजट से संबंधित शब्दावलियों यथा सकल घरेलू उत्पाद, मुद्रा स्फीति, कर्ज-सकल घरेलू उत्पाद अनुपात,राजकोषीय जवाबदेही एवं बजट प्रबंधन (एफआरबीएम) अधिनियम आदि से अवगत कराते हुए राष्ट्र की आर्थिक वृद्धि दर के आंकड़े प्रदर्शित किए। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने बजट पर भूमिका नाटक का प्रदर्शन करते हुए बजट एवं अर्थव्यवस्था को आसान शब्दों में विद्यार्थियों को समझाया।सत्र के अंत में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा लोक सभा में प्रस्तुत बजट 2023-24 भाषण का सीधा प्रसारण किया गया। सत्र के समन्वयक डॉ. रेखा स्वर्णकार तथा नेहा भंडारी रहे। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमावत, डॉ. ज्योति दशोरा, डॉ. तनुजा सिंह, डॉ. संदीप चौरसिया, डॉ. सुरभी बिरला, डॉ. अज़हर शेख़, अक्षत शर्मा एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। सत्र का संचालन बी.बी.ए. विद्यार्थी अवनी बाहेती ने किया।

Admission Enquiry
close slider