अकादमिक गुणवत्ता में श्रेष्ठ संगम विश्वविद्यालय,समस्त डिग्री,डिप्लोमा डिग्री भारत सरकार के डीजी लाकर पर उपलब्ध - Sangam University

अकादमिक गुणवत्ता में श्रेष्ठ संगम विश्वविद्यालय,समस्त डिग्री,डिप्लोमा डिग्री भारत सरकार के डीजी लाकर पर उपलब्ध

अकादमिक गुणवत्ता में श्रेष्ठ संगम विश्वविद्यालय,समस्त डिग्री,डिप्लोमा डिग्री भारत सरकार के डीजी लाकर पर उपलब्ध

भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में शैक्षणिक, अकादमी के क्षेत्र में निरंतर कई उपलब्धियां हासिल की जा रही है ।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने बताया की शिक्षा की गुणवत्ता को श्रेष्ठतम तक पहुंचाने के लिए अभी

जनवरी 2024 में कुलपति की वियतनाम यात्रा के दौरान अनटैक एड न्यू दिल्ली के प्रतिनिधि   सुल्ताना खान के सहयोग से वियतनाम की ब्रिटिश यूनिवर्सिटी सहित  छः प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के साथ संगम विश्वविद्यालय का एमओयू किया गया,जिसके तहत  फैकल्टी एवं छात्र आपस में एक्सचेंज कार्यकर्म के तहत आपस में आएंगे जायेंगे।संगम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने बताया कि दसवां दीक्षांत समारोह तक प्रदान की गई विश्वविद्यालय की समस्त डिग्री ,डिप्लोमा डिग्री ,सर्टिफिकेट कुल 3376 भारत सरकार के डिजिटल लॉकर में अपलोड की जा चुकी है जो विद्यार्थियों के लिए डिजिटल उपलब्ध रहेगी। प्रो वीसी प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही  की प्रेरणा द्वारा पब्लिकेशन क्लब एवं फाइन आर्ट्स क्राफ्ट सोसाइटी द्वारा विश्वविद्यालय की समस्त शैक्षणिक,गैर शैक्षणिक ,स्पोर्ट्स,कल्चर,आदि क्लब गतिविधियों को दीवार पर वॉल मैगजीन नाम से प्रदर्शित किया गया है।उन्नति के इसी क्रम में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा भी सम्मान किया गया है।7–8 अप्रैल 2023 को स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा इंटरनेशनल कांफ्रेंस  का आयोजन किया गया जिसमे 250 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया एवं पेपर प्रस्तुत किए।इस मील के पत्थर को देश भर में किसी भी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अब तक की सबसे अधिक छात्र भागीदारी के रूप में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज और नामांकित किया गया है।

दीक्षांत समारोह में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से श्री भुवनेश चंद्र मथुरिया द्वारा विश्वविद्यालय को अवार्ड दिया गया। शैक्षणिक के साथ साथ गैर शैक्षणिक जैसे

एनसीसी, एनएसएस,खेलकूद में कई उपलब्धियां हासिल करी है।एनसीसी में डीडीजी सम्मान,मोहित शर्मा यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम नेपाल,भावेश केशव थल सेना कैंप,नेशनल ट्रेकिंग, ईबीएसबी आदि राष्ट्रीय शिविर में चयन,एनएसएस में 03 छात्रों  का राष्ट्रीय युवा महोत्सव नासिक में चयन,खेल में बॉक्सिंग,शूटिंग, कराटे , कबड्डी ,क्रिकेट,बैडमिंटन आदि में राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया है।संगम विश्वविद्यालय में पेटेंट,शोध,प्रोजेक्ट आदि के क्षेत्र में भी कई आयाम छुए है।विश्वविद्यालय में 95 से अधिक पेटेंट एवं ग्रांट,750 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित,90 से अधिक पीएचडी, पीडीएफ,300 से अधिक कान्फ्रेंस,सेमिनार ,वर्कशॉप फैकल्टी द्वारा किए गए है।इसी तरह कई प्रोजेक्ट ग्रांट जैसे डीएसटी टीबीआई, हेकाथन,नाबार्ड, सर्ब, एनआईआरएम,भारत सरकार से विश्वविद्यालय को मिले है जो एक बड़ी उपलब्धि है।संगम विश्वविद्यालय रोजगार के क्षेत्र में भी कई बड़ी बड़ी नामी कंपनियों में छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट करवा चुकी है। संगम विश्वविद्यालय की एकेडमिक गुणवत्ता, शैक्षणिक गुणवत्ता, खेल ,एनसीसी ,एनएसएस, शोध प्रोजेक्ट आदि में निरंतर बढ़ोतरी में श्री अनुराग सोनी के युवा एवं गतिशील नेतृत्व को जाता है।संगम विश्वविद्यालय की सफलता , नियमबध एवं सुचारू शिक्षा के संचालन  में  मजबूत टीम जिसमे कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना, उपकुलपति प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही ,रजिस्ट्रार राजीव मेहता ,समस्त विभाग के डीन,हेड के प्रयास सराहनीय है।

पीआरओ डा राजकुमार जैन

Admission Enquiry
close slider