सृजन बिज टैलेंट हंट में विजेता संगम शाइन (संगम यूनिवर्सिटी)  31000 रुपए तथा लैपटॉप पाकर झूमे विधार्थी - Sangam University

सृजन बिज टैलेंट हंट में विजेता संगम शाइन (संगम यूनिवर्सिटी)  31000 रुपए तथा लैपटॉप पाकर झूमे विधार्थी

सृजन बिज टैलेंट हंट में विजेता संगम शाइन (संगम यूनिवर्सिटी)  31000 रुपए तथा लैपटॉप पाकर झूमे विधार्थी

भीलवाड़ा महिला सशक्तिकरण को लेकर सृजन संस्थान द्वारा दो दिवसीय सृजन बिज कार्यक्रम का रंगारंग गरबा ,विजेताओं को नकद पुरुस्कार के सम्मान के  साथ समापन किया गया। सृजन संस्थान की अध्यक्ष ममता मोदानी ने बताया कि देशभर से एग्जीबिशन में लगभग 60 से अधिक स्टॉलें एवं प्रदर्शनी लगी है।अंतिम दिन सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता  प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।गरबा डांस में प्रथम संगम शाइन (संगम यूनिवर्सिटी) को 21000 रुपए, द्वितीय फील द मूव्स 11000 रुपए,तृतीय सैलपुत्री ग्रुप 7100 रुपए का पुरुस्कार दिया ।सृजन बिज टैंक में प्रथम ऑनकॉनिक्स टीम भीलवाड़ा महिला सशक्तिकरण को लेकर सृजन संस्थान द्वारा दो दिवसीय सृजन बिज कार्यक्रम का रंगारंग गरबा ,विजेताओं को नकद पुरुस्कार के सम्मान के  साथ समापन किया गया। सृजन संस्थान की अध्यक्ष ममता मोदानी ने बताया कि देशभर से एग्जीबिशन में लगभग 60 से अधिक स्टॉलें एवं प्रदर्शनी लगी है।अंतिम दिन सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता  प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।गरबा डांस में संयुक्त रूप से प्रथम संगम शाइन (संगम यूनिवर्सिटी) तथा सिधार्थी ग्रुप आरसी आरके को 21000 रुपए, द्वितीय फील द मूव्स 11000 रुपए,तृतीय सैलपुत्री ग्रुप 7100 रुपए का पुरुस्कार दिया ।सृजन बिज टैंक में प्रथम ऑनकॉनिक्स टीम जिसमे जय सिंह जोधा, फातिमा बोहरा, मुनीरा बोहरा रहे जिन्हे 31000 नकद तथा लैपटॉप दिया गया।महिला सशक्तिकरण पर आधारित डांस में प्रथम स्मार्ट किड्स (मूक बधीर) को 7100 रुपए का पुरुस्कार,द्वितीय संगम संगिनी(संगम यूनिवर्सिटी) 5100 रुपए का पुरुस्कार,तृतीय विजन वाइब्स को 3100 रुपए का पुरुस्कार दिया गया।समाजसेवी रामपाल सोनी,कलेक्टर नामित मेहता,पूर्व एसडीएम अवध निवृति, डा एस एन मोदानी,नितिन स्पिनर्स के दिनेश नौलखा,आदि अतिथि उपस्थित रहे। महिलाओं के सशक्त करने की इस अनूठी पहल पर सृजन संस्थान को सभी ने  बधाई दी। जिसमे जय सिंह जोधा, फातिमा बोहरा, मुनीरा बोहरा रहे जिन्हे 31000 नकद तथा लैपटॉप दिया गया।महिला सशक्तिकरण पर आधारित डांस में प्रथम स्मार्ट किड्स (मूक बधीर) को 7100 रुपए का पुरुस्कार,द्वितीय संगम संगिनी(संगम यूनिवर्सिटी) 5100 रुपए का पुरुस्कार,तृतीय विजन वाइब्स को 3100 रुपए का पुरुस्कार दिया गया।समाजसेवी रामपाल सोनी,कलेक्टर नामित मेहता,पूर्व एसडीएम अवध निवृति, डा एस एन मोदानी,नितिन स्पिनर्स के दिनेश नौलखा,आदि अतिथि उपस्थित रहे। महिलाओं के सशक्त करने की इस अनूठी पहल पर सृजन संस्थान को सभी ने  बधाई दी।

Admission Enquiry
close slider